Breaking News

REWA में छात्र गुटों के बीच मारपीट के VEDIO VAIRAL : पुलिस ने आरोपी और फरियादियों को किया चिंहित

कॉलेज व स्कूल के अलग अलग छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट का बताया गया वीडियो
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में एक बार फिर छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। इन वीडियों में अलग अलग छात्र गुटों के द्वारा मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस मारपीट करने वालों सहित पीड़ितों को चिंहित करने के प्रयास में जुट गई है।
दरअसल सोशल मीडिया में अलग अलग छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट की घटनाओं का वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के मउगंज क्षेत्र का है जो मउगंज के कॉलेज सहित स्कूली छात्रों के बीच हुई मारपीट का है। पुलिस फिलहाल वायरल वीडियों में नजर आ रहे मारपीट करने वालों सहित पीडितों कों चिंहित कर उन्हें तलाशने का प्रयास कर रही है। मामले में पुलिस ने एक फरियादी को थाने भी बुलाया जिसकी मदद से मारपीट करने वालों की पहचान कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।


2 माह पूर्व हुई घटनाओं के 4 वीडियो हुए वायरल
मउगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुये वीडियों 2 माह पूर्व के है। बताया गया कि सभी वीडियो अलग अलग घटनाओं के है जिसमें कॉलेज व स्कूल के छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो दो माह बाद सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। बताया गया कि पूर्व में हुई घटनाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
वायरल हुये वीडियो की मदद से एक पीड़ित छात्र को थाने बुलाया गया। छात्र ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना को स्वीकारते हुये वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहे युवकों की पहचान की है। पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर आरोपी छात्रों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है जबकि अन्य वीडियों के पीड़ित और आरोपियों कों भी चिंहित किया जा रहा है।


इनका कहना है…
सोशल मीडिया में मारपीट की घटनाओं के अलग अलग वीडियों वायरल हुए है। वीडियों की तस्दीक कराने पर घटनाएं 2 से 3 माह पुरानी है। हालाकि पूर्व में इन घटनाओं की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। फिलहाल वीडियों के आधार पर पीड़ित और आरोपियों को चिंहित कर कार्यवाही की जा रही है।
श्वेता मौर्य, थाना प्रभारी मऊगंज

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …