मौके पर पहुंचे सतना कलेक्टर व एसपी, हादसे पर सीएम शिवराज सहित गृह मंत्री व सतना सांसद ने जताया दुःख
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले आज तीर्थयात्रियों से भरी बस धार्मिक नगरी चित्रकूट में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी है। हादसे में एक महिला तीर्थयात्री के मौत की खबर है तो वहीं 30 से अधिक तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे है। घायल हुये लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रप से घायल हुये लोगों को सतना रेफर किया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर सतना कलेक्टर व एसपी पहुंचे है। इधर हादसे पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व सतना सांसद गणेश सिंह ने दुःख व्यक्त किया है। दरअसल सड़क हादसे की यह घटना आज दोपहर 3 से 4 के बीच सतना के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्तगोदावरी मार्ग पर हुआ जहां गुप्तगोदावरी से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पलट गई है। हादसे में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई है जबकि 30 तीर्थयात्री घायल बताए गए है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य करते हुये घायलों को नजदीकी अस्पताल जानकीकुंड में भर्ती कराया है।
आटों को बचाने के फेर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रीयों से भरी बस एक आटो को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस गुप्तगोदावरी से दर्शनार्थियों को लेकर लौट रही थी तभी मार्ग में स्थित पुलिया के समीप अचानक से सामने आई आटो को बचाने के फेर में बस पलट गई। हादसे के दौरान तीर्थयात्रियों में मची चीखपुकार के बीच स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुये घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
कलेक्टर व एसपी पहुंचे मौके पर
चित्रकूट में तीर्थयात्रियों से भरी बस के पलटने की खबर मिलते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा व एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे है। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया जिसके बाद घायलों का हाल जानने के लिये अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने घायलों के उपचार के लिये अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तो वहीं एसपी ने हादसे को लेकर पुलिस को जांच के निर्देश दिए।
एक की मौत 30 घायल, 4 की हालत गंभीर
तीर्थयात्रियों से भरी बस के पलटने से बस में सवार एक महिला तीर्थयात्री की मौत हुई है। मृतका की पहचान मुनउ पति मिंटू उम्र 50 वर्ष निवासी पिथवा, अम्बेडकर नगर अकबरपुर उत्तरप्रदेश के रुप में की गई है जबकि घायल हुये लोगों में 4 दर्शनार्थियों की हालत गंभीर बताई गई। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिये जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया है जहां से गंभीर रुप से घायल हुये लोगों को सतना रेफर किया जा रहा है।
सीएम सहित गृहमंत्री व सांसद ने ट्वीट कर जताया दुःख
सतना के चित्रकूट में हुये बस हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री व सतना सांसद गणेश सिंह ने ट्वीट कर दुःख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि गुप्त गोदावरी से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस के चित्रकूट में पुलिया से गिरने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि तीर्थयात्रियों से भरी बस के पलटने का समाचार बहुत ही दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।