12 बोर का देसी कट्टा सहित कारतूस बरामद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में दहशत फैलाने व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के कब्जे से 12 बोर का देसी कट्टा सहित कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 25 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
दरअसल यह कार्यवाही बुधवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने की है। पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक दहशत फैलाने व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से कट्टा लेकर घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाने की टीम ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से देसी कट्टा सहित कारतूस बरामद किया गया है।
आरोपी पर पूर्व से दर्ज है अपराध
कोतवाली पुलिस के मुताबिक कट्टा लेकर घूमते मिले आरोपी युवक की पहचान सगीर शाह पिता जमील शाह 32 वर्ष निवासी पुष्पराज नगर के रुप में की गई है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ थाने में पूर्व से 2 अपराध है जिसे आज एक बार फिर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा था युवक
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कट्टा लेकर लोगों को धमकाते हुये घूम रहा था। इससे पहले की आरोपी किसी वारदात को अंजाम देता तब तक उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को बंबा घाट के समीप देखा जो हाथ में कट्टा लिये नजर आया जिसे पुलिस ने घेराबंदी करते हुये गिरफ्तार कर लिया।
इनका कहना है…
थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा कट्टा लेकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाने की टीम भेजकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी के पास से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली