Breaking News

महाशिवरात्रि पर रीवा में निकलेगी विशाल शिव बारात : पचमठा आश्रम में शिव पार्वती का विवाह सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

शिव बारात की तैयारी को लेकर आयोजन समिति ने दी कार्यक्रमों की जानकारी, जानिए इस बार क्या होगा विशेष
तेज खबर 24 रीवा।


महाशिवरात्रि के मौके पर रीवा में भव्य और विशाल शिव बारात का आयोजन होने जा रहा है। महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात एवं जनकल्याण समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके संबंध में आज आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी प्रदान की है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि पूज्य श्री आदि शंकराचार्य जी द्वारा 1200 वर्ष पूर्व संवत् 818 में सनातन धर्म की स्थापना हेतु पांचवे मठ की स्थापना की गई थीं जो धर्म व अध्यात्म के केन्द्र के रूप में रीवा शहर के बीहर बिछिया नदी के किनारे घोघर वार्ड नम्बर 34 में स्थित है। पूज्य संत 1008 श्री मोतीदास जी महराज एवं संत श्री ऋषि कुमार जी महराज के कृपापात्र शिष्य समाजसेवी स्वर्गीय रमेश चन्द्र गुप्ता कई दशकों से पचमठा आश्रम में विशाल भण्डारा का कार्यक्रम आयोजित करतें थें एवं अन्य सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है । उक्त धार्मिक कार्यक्रम को परम्परानुसार आगे बढ़ाने का प्रयास शिव बरात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा किया जा रहा है।

बैजू धर्मशाला परिसर से निकलेगी शिव बारात
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात व्यंकट रोड स्थित बैजू धर्मशाला के प्रांगण से 1 मार्च दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे निकाली जाएगी। भोलेनाथ की बरात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर खन्ना चौराहा, व्यंकट रोड, स्टेच्यू चौराहा, सांई मंदिर, चक्रधर सिटी, रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा बी ब्लाक से होते हुए स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिन्धी चौराहा, फोर्ट रोड होते हुए एसके स्कूल के पास से मुड़कर श्रमकल्याण केन्द्र के पास स्थित पचमठा आश्रम पहुचेगी।

पचमठा आश्रम में विभिन्न आयोजनों के साथ सम्पन्न होगा शिव पार्वती विवाह
शहर का भ्रमण करते हुये शिव बारात पचमठा आश्रम पहुंचेगी जहां पूरे विधि विधान के साथ शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न होगा। इस अवसर पर पचमठा आश्रम में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भंण्डारे का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर इलाहाबाद के तरूण चौपड़ा ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा । जिसमें भजनगायिका शैलजा सिंह कपूर कानपुर, नेहा गौतम इलाहाबाद, दीपक जयपुरिया जयपुर तथा राघवेन्द्र यादव इलाहाबाद द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा। स्टेज प्रोग्राम में सतयुग से कलयुग तक मॉ गंगा अवतरण की दशा, गंगा अवतरण, कालिया मर्दन, श्रीकृष्ण की बाल लीला, माँ दुर्गा महाकाली द्वारा असुरेश्वर वध, हनुमान जी की भक्ति में नृतयंतिका, राम दरबार, राजस्थानी नृत्य की झांकी, 21 मटकी सर पर रखकर परात, ग्लास, कील नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा । पचमठा आश्रम में 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से अखण्ड मानस पाठ का आयोजन भी किया गया है ।

शिव बारात में यह रहेगा आकर्षण का केंन्द्र
आयोजन समिति बताया कि भगवान भोलेनाथ की बरात में धर्म ध्वजा, शहनाई, नगड़िया, ऊँट, घोड़ा, बग्घी, झंकार धमाल, मैहर का काली नृत्य, महाकाल की पालकी, रामदरबार की झांकी, राधाकृष्ण की झांकी, अघोरी नृत्य, विष्णु लक्ष्मी एवं ब्रह्मा जी की झांकी, चलित आर्केष्ट्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी । भगवान भोलेनाथ की बरात का 108 स्थानों पर शिव बरात के मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जावेगा ।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …