सनसनीखेज : युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, रात में विवाद के बाद सुबह जिंदा जलाने की कोशिश…
घटना को पुलिस बता रही षड़यंत्र, बोली दूसरों को फंसाने लिये युवक ने खुद लगाई आग…
तेज खबर 24 मुरैना।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दिल को दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है।
यहां एक युवक पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। घटना के वक्त आग की लपटों में झुलस रहे युवक को राहचलते लोगों ने बचाया जिसे उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने आग में झुलसे युवक के बयान दर्ज किये है वहीं युवक की हालत को गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया है।
मामले में एक ओर जहां सरेराह युवक को जिंदा जलाने की बात कहीं जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस इसे महज षड़यंत्र बता रही है।
पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदी है और उसने नशे की हालत में दूसरे को फंसाने के लिये खुद को आग के हवाले किया है।
बता दें कि आग में झुलसे युवक रनवीर खरे ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि रात में चार लड़कों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी वजह पैसों का लेन देन बताया है।
घायल ने बताया कि सुबह जब वह काम पर जा रहा था तभी युवकों ने उस पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना का एक सीसी टीबी फुटेज भी सामने आया है जिसमें युवक आग की लपटों में झुलसा हुआ सड़़क पर तड़़पते नजर आ रहा है लेकिन वीडियों में ना तो कोई आग लगाते दिख रहा है और ना ही युवक खुद को आग लगाते नजर आ रहा है।
इधर मामले में पुलिस के साथ साथ युवक के चचेरे भाई ने बताया है कि युवक नशे का आदी है जिसने खुद को आग के हवाले किया है। पुलिस का कहना है कि घायल युवक जिन लोगों के नाम ले रहा है उनके पैसे उस पर उधार है। फिलाहल पुलिस घटना से जुडे़ सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं आग में झुलसे युवक का उपचार जारी है।