Breaking News

REWA में बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश : भाभी के सुसाइड केस में फंसे देवर ने समझौता नहीं कराने पर बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट…

जमानत पर जेल से छूटने के बाद आरोपी अपने रिश्तेदार बुजुर्ग पर समझौते का बना रहा था दबाव
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले के गईगढ़ी क्षेत्र में हुई 80 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। बुजुर्ग की हत्या करने वाला कोई और नही बल्कि उन्हीं के परिवार की महिला का देवर निकला जो महिला के सुसाइड केस में बुजुर्ग पर समझौते का दबाव बना रहा था और समझौता नहीं कराने पर उसने बुजुर्ग की सोते समय हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।
दरअसल नईगढ़ी के भीर गांव स्थित धोबिया टोला निवासी 80 साल के बुजुर्ग रामनाथ साकेत की शनिवार व रविवार की दरमियानी रात घर के अंदर सोते वक्त अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। बुजुर्ग का शव सुबह कमरे के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये शव को कब्जे में लेकर पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई थी।

ऐसे खुला हत्या का राज
बुजुर्ग की हत्या के मामले में पड़ताल कर रही पुलिस ने संदेह के आधार पर छोटू साकेत नाम के शख्स को हिरासत में लिया, जो मृतक का रिश्तेदार ही था। बताया गया कि शुरुआती पूंछताछ मे पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने पूंछताछ का तरीका बदला तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हाल ही में उसकी भाभी ने सुसाइड कर लिया था जिस मामले में पुलिस ने उसे और उसके परिवार के सदस्यों को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के मामले में जेल भेज दिया था। बताया गया कि आरोपी की भाभी मृतक बुजुर्ग के परिवार की थी जिसे लेकर आरोपी छोटू साकेत बुजुर्ग पर समझौते का दबाव बना रहा था लेकिन जब बुजुर्ग ने समझौता नहीं कराया तो उसने हत्या कर दी।
सब्बल से हमला कर युवक ने की थी हत्या
आरोपी बुजुर्ग की हत्या करने के इरादे से घटना दिनांक को सब्बल लेकर उसके घर पहुंचा। कमरे के भीतर बुजुर्ग जब गहरी नींद में सो रहे थे तभी आरोपी ने सब्बल से ताबड़तोड़ सिर पर हमला कर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …