Breaking News

REWA में ब्लड डोनेट का अभियान : मेडिकल कालेज में आयोजित शिविर में 38 रक्तवीरों ने किया ब्लड डोनेट

डॉक्टर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया ब्लड डोनेट अभियान में हिंस्सा
तेज खबर 24 रीवा।


जरुरतमंदों के लिये ब्लड उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाने के लिये चलाए जा रहे ब्लड डोनेट अभियान का सिलसिला रीवा जिले में लगातार जारी है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में अयोजित 38 रक्तवीरों ने रक्तदान किया है। शिविर के दौरान अभियान में डॉक्टर से लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। गौरतलब है कि गंभीर रोगों से पीडि़त तथा आपदाग्रस्त व्यक्तियों के प्राण बचाने के लिए ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध कराया जाता है। लोगों के प्राण बचाने के लिए ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त संचित रहे इसके लिए जिले भर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इन्होंने किया ब्लड डोनेट
ब्लड डोनेट अभियान के क्रम में श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा में आयोजित शिविर में 38 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इनमें मेडिकल कालेज के डॉण् अनुरागए विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी पुलिस अधिकारी जेएन पटेलए जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षितए डॉण् आदेश पाटीदार तथा एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती सोनम तिवारी शामिल रहीं। कलेक्टर मनोज पुष्पए अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा डिप्टी कलेक्टर एके सिंह ने शिविर में रक्तदान करने वालों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया है।

महाविद्यालय जवा में रक्तदान शिविर 7 मार्च को
जिले भर में आयोजित किये जाने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों की श्रंखला में 7 मार्च को ईश्वरचन्द्र विद्यासागर महाविद्यालय जवा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर प्रातरू 10 बजे से आरंभ होगा। जिले में आयोजित होने वाले शिविरों में कम से कम 100 रक्तदाताओं को प्रेरित करके रक्तदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोगों से अपेक्षा की गयी है कि रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करें ताकि खून की पर्याप्त उपलब्धता से लोगों की जान बचायी जा सके। शिविर में रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र तथा रक्तदान पासबुक प्रदान की जायेगी। कई निजी संस्थानों द्वारा रक्तदाताओं को सामग्री खरीद तथा सेवाओं में छूट का लाभ दिया जा रहा है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …