Breaking News

रीवा की 6 शराब दुकानों के 2 समूहों को नहीं मिल रहे खरीददार, चौथी बार लगेगी 2 दुकानों की बोली

21 करोड़ है दो समूह के दुकानों की कीमत, ठेकेदार अधिक कीमत के कारण नहीं ले रही रुची
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिला आबकारी विभाग को इस बार कई शराब दुकानों के ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं। 3 मर्तबा दो समूहों के टेंडर निकाले जा चुके हैं लेकिन अभी भी छह शराब दुकानों के लिए ठेकेदार नहीं मिल पाए हैं अब चौथी मर्तबा फिर से निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें 5 मार्च से 10 मार्च तक टेंडर डालने का मौका ठेकेदारों को विभाग ने दिया है।
बता दें की इस मर्तबा शराब दुकानों के टेंडर में बदलाव किया गया है। जिले भर का ठेका एक साथ देने की जगह सरकार ने ग्रुप में ठेका देने का फैसला लिया। यही वजह है कि छोटे ठेकेदारों ने आरक्षित मूल से कहीं अधिक कीमतों में दुकानें ली है जिससे सरकार का यह प्लान कामयाब हो गया और जमकर सरकार के राजस्व खजाने में वर्षा भी हुई। उम्मीद से कहीं अधिक में शराब दुकानें फाइनल हुई है। रीवा में कुल 77 शराब समूह है इनमें से दो के लिए शराब ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं। इस ग्रुप में 6 शराब दुकानें हैं इनके लिए विभाग ने चौथी कोशिश कर फिर से निविदा बुलाई गई है। शराब दुकानों के लिए करीब 21 करोड़ आरक्षित मूल्य तय किया गया है। इससे अधिक का टेंडर डालने वाले को ही दुकानें मिलेंगी। सूत्रों की माने तो जो दुकानें रह गई है वह पहले से ही महंगी हैए ऐसे में दुकानों को लेने ठेकेदार के लिए घाटे का सौदा हो सकता है। यही वजह है कि ठेकेदार सामने ही नहीं आ रहे हैं।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …