Breaking News

रीवा कलेक्टर व एसपी सहित अधिकारियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज…

प्रिकॉशन डोज के टीकारण अभियान की हुई शुरुआत, फ्रंटलाइन व हेल्थ वर्कर सहित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जा रही प्रिकॉसन डोज
तेज खबर 24 रीवा।


कोरोना पर नियंत्रण के लिये कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बाद अब प्रिकॉसन के रुप में तीसरा डोज लगाने का अभियान शुरु कर दी है।
प्रदेशभर की तर्ज पर आज से रीवा में भी प्रिकॉसन डोज लगाने की शुरुआत की गई है जिसमें लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने के लिये प्रशासन के अधिकारियों ने फ्रंट लाइन वर्कर के रुप में प्रिकॉसन की डोज लगवाई है।


दरअसल प्रिकॉसन डोज अभियान के पहले दिन रीवा कलेक्टर डॉक्टर कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, मेडिकल कॉलेज टीकारण केन्द्र में कॉलेज के डीन मनोज इंदुलकर सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉसन डोज लगवाई है।


जानकारी के मुताबिक आज 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉसन डोज का टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया है। बताया गया कि इस अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन के द्वितीय टीकाकरण से 9 माह की अवधि पूरी होने पर फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स का प्रिकॉसन की डोज लगाई जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …