खेलते खेलते टैंक में समाया मासूम, डूबने से हुई मौत
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले में आज एक बार फिर ह्रदय विदारक हादसे में एक 4 साल की मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसा सतना के रामनगर स्थित मोहरवा गांव में हुआ जहां खुले पड़े सेप्टिक टैंक में डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है। इलाके में हुई इस ह्रदय विदारक घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला निवासी लवकुश पटेल का 4 वर्षीय मासूम पुत्र आज दोपहर खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गिर गया जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।
खेलते समय हुआ हादसा
बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मासूम घर के बाहर खेल रहा था और वह खेलते खेलते घर के पीछे पहुंच गया, जहां खुले पड़े टैंक में जा गिरा। टैंक में पानी भरे होने की वजह से मासूम डूबने लगा और जब तक लोग उसे बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।