Breaking News

छात्रों से मारपीट का वीडियो वायरल : 12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को रास्ते में रोककर बदमाशों ने की मारपीट…

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, आरोपियों की धड़पकड़ कर पूंछतांछ में जुटी…
तेज खबर 24 सीधी।


सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र में छात्रों के साथ मारपीट किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि बदमाशों ने छात्रों को रास्ते में रोककर उनके साथ लाठी और डंडे से मारपीट की है और इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
घटना बुधवार की दोपहर कमर्जी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में बदमाश छात्रों के साथ लात और घूंसे सहित लाठी और डंडे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र
जानकारी के मुताबिक बुधवार 9 मार्च को कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले करण प्रताप सिंह व आशु सिंह निवासी ग्राम पहाड़ी नाम के छात्र भूगोल विषय की परीक्षा देने गए थे। दोपहर तकरीबन 1.30 बजे जब दोनों छात्र परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे थे तभी चार की संख्या में मिले बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों छात्र लहूलुहान हो गए।
इन पर है मारपीट का आरोप
छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद वायरल हुए वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। पीड़ित छात्रों की मांने तो मारपीट करने वालो में दिव्यांशु बघेल, संजीव तिवारी, राम प्रसाद द्विवेदी व दीपक द्विवेदी नाम के युवक शामिल है जिनके द्वारा मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। पुलिस ने फिलहाल युवकों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर वायरल वीडियो की वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …