Breaking News

रीवा में लगी भीषण आग : सीवरेज का काम कर रही केके स्पन कंपनी का गोडाउन हुआ जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

गोडाउन में रखी थी सीवरेज में बिछाने वाली प्लास्टिक की पाइप व मशीनरी उपकरण, आग लगने का कारण अज्ञात
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर से सटे बायपास पर आज भीषण आग लगने की घटना हुई। यह आग शहर में सीवरेज का काम करने वाली केके स्पन कंपनी के गोडाउन में लगी जहां आग लगने से कंपनी का गोडाउन जलकर खाक हो गया और कंपनी को करोड़़ों का नुकसान हुआ।


दरअसल रीवा में भीषण आग लगने की घटना शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित अजगरहा बायपास में हुई। जानकारी के मुताबिक शहर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम करने वाली केके स्पन कंपनी ने बायपास के समीप एक खाली जगह पर अपना गोदाम बना रखा था। गोदाम में कंपनी द्वारा मशीनरी के साथ साथ सीवरेज लाइन में बिछाने वाली प्लास्टिक की पाइप रखी गई थी जहां आज दोपहर आग लगने की वजह से गोदाम में रखी प्लास्टिक की पाइप सहित अन्य मशीनरी उपकरण जलकर खाक हो गए। घटना के दौरान गोडाउन में मौजूद कर्मचारियों द्वारा दी गई सूचना के बाद विश्वविद्यालय पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दमकलकर्मियों ने तकरीबन 1 से डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू पाया है।

आग बुझने से पहले राख में तब्दील हो गया गोदाम
कंपनी के गोडाउन में आग लगने की घटना के बाद पहुंचे दमकल की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर राख में तब्दील हो चुका था। कंपनी से जुडे़ लोगों की मांने तो आग लगने से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। हांलाकि आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता लगाने पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …