महिला के सुसाइड का कारण अज्ञात, बहन के घर से पति के साथ लौट रही महिला हुई हादसे का शिकार…
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले में हुई अलग.अलग घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत हो गई। पहला मामला सतना के अमरपाटन क्षेत्र का है जहां एक 36 वर्षीय महिला ने खुद को आग के हवाले कर सुसाइड कर लिया तो वहीं दूसरा मामला सतना के नागौद थाना क्षेत्र का है जहां पति के साथ लौट रही महिला को बस ने कुचल दिया। इन दोनों ही मामलों में महिलाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी है और पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
महिला ने किया खुद को आग के हवाले, कारण अज्ञात
आग लगाकर सुसाइड किए जाने का मामला सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र ग्राम गौहट का बताया जा रहा है जहां गुरुवार की रात ग्राम गौहट में रहने वाली 36 वर्षीय महिला ने खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर लिया। घटना के दौरान आनन.फानन में परिजन महिला को अमरपाटन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बस ने बाइक सवार दंपति को कुचला, पत्नी की मौत पति घायल
सतना में दूसरी महिला की मौत का मामला नागौद थाना क्षेत्र का है जहां पति के साथ बाइक में सवार होकर घर लौट रही महिला को एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। बस की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति सड़क हादसे का शिकार हुए इस दौरान पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं घायल बताया गया है। दरअसल यह हादसा नागौद थाना क्षेत्र के बारापत्थर गांव के पास हुआ जहां सतना से पन्ना जा रही बस ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। जानकारी के मुताबिक मृतका लक्ष्मी कुशवाहा अपने बहन के यहां सटना गांव गई थी वहां से अपने पति के साथ बाइक से अपने गांव वापस अमिलिया लौट रही थी तभी तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दी। घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया है जबकि बस को पुलिस ने जप्त कर लिया है।