Breaking News

REWA NEWS : 10 हजार का ईनामी अपहरण का आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने की NSA की कार्यवाही

जमीनी विवाद में गुण्डों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर की थी जान से मारने की कोशिश
तेज खबर 24 रीवा।


अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी आरोपी को रीवा की बिछिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने शहर से बाहर रिंगरोड में घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से पिस्टल व स्कार्पियों वाहन भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी पर कई संगीन अपराध दर्ज होने पर उसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत कार्यवाही की है।
दरअसल यह कार्यवाही रीवा की बिछिया थाना पुलिस ने की है। कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी आरोपी अतुल तिवारी निवासी पड़रा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्कार्पियों वाहन में सवार थे जिसे जप्त कर तलाशी के दौरान एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

जमीनी विवाद में गुण्डों की मदद से युवक का किया था अपहरण
पुलिस के मुताबिक आरोपी अतुल तिवारी ने जनवरी माह मे जमीनी विवाद के चलते कुछ गुंण्डों की मदद सें अजगहरा निवासी विकाश तिवारी का सिलपरा के समीप से अपहरण कर उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में कुछ आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि फरार चल रहे मुख्य आरोपी पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार
अपहरण की घटना के बाद मुख्य आरोपी अतुल तिवारी पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था। बताया गया कि आरोपी चोरी छिपे रीवा आता और वापस चला जाता था। मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद पुलिस ने रिंगरोड के समीप घेराबंदी कर स्कार्पियों वाहन से जा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …