Breaking News

रीवा आरटीओ की ओव्हरलोड वाहनों पर कार्यवाही, 7 माल वाहन जप्त, 45 हजार का वसूला राजस्व

रीवा आरटीओ की ओव्हरलोड वाहनों पर कार्यवाही, 7 माल वाहन जप्त, 45 हजार का वसूला राजस्व
संभागीय आरटीओ उड़नदस्ता टीम ने हनुमना से सीधी मार्ग पर चलाया चेकिंग अभियान
तेज खबर 24 रीवा।


हाइवे पर दौड़ने वाले ओव्हरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाते हुये परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।
यहां उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान 7 ओव्हरलोड माल वाहनों को जप्त किया है जबकि चलानी कार्यवाही कर 45 हजार का रजस्व वसूला है।
यह कार्यवाही आज परिवहन विभाग की संभागीय उड़नदस्ता टीम ने हनुमना से सीधी व मउगंज से हनुमना मार्ग पर की है।
कार्यवाही को लेकर बताया गया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर ओव्हरलोड वाहनों पर 25 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत संभागीय आरटीओ उड़नदस्ता टीम के प्रभारी अलीम खान द्वारा सघन कार्यवाही करते हुये 7 ओव्हरलोड माल वाहनों पर कार्यवाही करते हुये उन्हे जप्त किया गया है इसके अलावा चेकिंग के दौरान 45 हजार का राजस्व वसूला गया है।
परिवहन टीम की मांने तो जप्त वाहनों से डेढ लाख का संभावित राजस्व आने की संभावना है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …