रीवा पुलिस ने की अपील, शांति सौहार्द पूर्वक घर पर मनाएं होली का त्योहार, नशे से रहे दूर…
तेज खबर 24 रीवा।
होली में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस एक्शन मूड पर आ गई है। शराब पीकर घूमते मिले लोगों का नशा पुलिस उतारेगी। पूरे शहर में फिक्स पॉइंट लगाए जाएंगे और संवेदनशील स्थानों पर तीसरी आंख यानी सीसीटीबी कैमरे का पहरा होगा। होली की हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस सख्ती बरतेंगी। होली पर्व में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। होली त्यौहार में हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किया जाएगाए शहर के भीतर एक सैकड़ा सिक्स पॉइंट निर्धारित किए गए हैं। जहां आज रात से ही पुलिस बल तैनात हो जाएगा और होली के दूसरे दिन तक मौजूद रहेगा। इन फिक्स प्वाइंटों पर पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ेगीए ऐसे लोगों के लिए एक अस्थाई जेल भी बनाई गई है। जहां पुलिस उनका नशा उतारेगी।
थानों में मनेगी नशेड़ियों की होली
होली पर्व में शांति व्यवस्था बनाने के लिए क्विक रिएक्शन फोर्स, एसएएफ का बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड व फॉरेस्ट का बल लगाया जाएगा पूरे शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा जो उपद्रवियों से निपटेगे। ग्रामीण क्षेत्रो के हर थानों को तीन तीन मोबाइल पार्टियां दी गई है। जो थाने के वाहन के साथ क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। शहरी के क्षेत्र के हर चौराहों में बल तैनात किया जाएगा जो भी होली में शराब पीकर अपने साथ दूसरे की जान खतरे में डालेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार की शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला इस दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एएसपी शिव कुमार वर्मा सहित शहर के सभी थाना प्रभारी व पुलिस बल मौजूद रहा फ्लैग मार्च पैदल कंट्रोल रूम से निकाला गया जो बड़ी पुल, घोघर, कोतवाली रोड, बिछिया तकिया पहुंचा इसके साथ वाहनों से पुलिस बल एसएएफ चौराहा, पीटीएस, समान, विश्वविद्यालय, नीम चौराहा, सिरमौर चौराहा मार्ग सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण किया।
सीसीटीबी से की जाएगी निगरानी
होली के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस ने दर्जन भर स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। जिन स्थानों पर विवाद की संभावना बनी रहती है वहां सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहरा दिया जाएगा और कंट्रोल रूम से इन स्थानों की निगरानी रखी जाएगी, जिससे कोई भी विवाद की स्थिति में पुलिस को सूचना मिल जाएगी। जिन स्थानों में सीसीटीबी टीबी कैमरे लगाए जाएंगे उनमें सिविल लाइन, सिटी कोतवाली और अमहिया थाना क्षेत्र शामिल है।