Breaking News

मामूली चोंट के उपचार में गई युवक की जान : रीवा में झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार से युवक की मौत का आरोप

गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर के पास चोंट का उपचार कराने गया था युवक, इंजेक्शन व बॉटल लगाते ही बिगड़ी तबियत और हो गई मौत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में झोलाछाप डॉक्टर ने एक बार फिर उपचार के नाम पर एक शख्स की जान ले ली है। डॉक्टर के पास वह शख्स हाथ में आई मामूली चोंट का उपचार कराने पहुंचा था जिसे डॉक्टर ने उपचार के दौरान इंजेक्शन और बाटल लगाए जिससे युवक की हालत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। मामला रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशहा का बताया गया है जहां गांव में ही वकील अहमद नाम का झोलाछाप डॉक्टर लोगों का उपचार करता था। युवक की हुई मौत के बाद परिजनों ने ना सिर्फ चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया बल्कि उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की है।


घटना के संबंध में मृतक कमलेश जैसवाल की पत्नी तेरसी जयसवाल और पिता राजमणि जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की 35 वर्षीय कमलेश जायसवाल के हाथ में मामूली चोंट आई थी जिसका उपचार कराने के लिये कमलेश गांव में ही रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर वकील अहमद के पास गया हुआ था। डॉक्टर ने कमलेश के हाथ में लगी चांट का उपचार करने के लिये बॉटल व इंजक्शन भी लगाए जिसके लगते ही कमलेश की तबियत अचानक से बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।


परिजनों ने बताया कि कमलेश की तबियत बिगड़ने पर उसे आनन फानन में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमलेश की मौत के बाद पिता और पत्नी सहित परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर वकील अहमद के गलत उपचार के चलते कमलेश की मौत हुई है जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा अस्पताल की पुलिस चौकी में की गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर परिजनों के बयान दर्ज किये है और शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …