Breaking News

रीवा न्यूज : “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म का बजरंग दल ने पूरा शो बुक कर आमजन को फ्री में दिखाया…

तेज खबर 24 रीवा।


बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदू संगठन राज्य के कई जिलों में टाकीज बुक कर लोगों को निःशुल्क फिल्म द कश्मीर फाइल्स दिखा रहे हैं। रीवा में रायल सिनेमा में मंगलवार की शाम के शो को बुक किया गए था। इस दौरान शो हाउसफुल रहा। बता दें कि दूसरे जिले में भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा सिनेमा हाल के प्रबंधकों से बात की जा रही है। उनकी योजना पूरे प्रदेश में निःशुल्क फिल्म दिखाने की है।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेंश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की कहानी को दर्शाती इस फिल्म द कश्मीर फाइल्स में 1990 से पहले कश्मीर कैसा था। इसके बाद 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली धमकियों और जबरन कश्मीर और अपना घर छोड़कर जाने वाली उनकी पीड़ादायक कहानी को दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री जी ने भी इस फ़िल्म सराहना कि है। मध्यप्रदेश सरकार में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। आमजन की व्यवस्था बनाने में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …