25 जून की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश सहित रीवा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का कॉमडाउन शुरु हो चुका है। प्रदेश सहित रीवा जिले के उन इलाकों में गुरुवार की आज दोपहर से चुनावी शोर थम जाएगा जिन इलाकों में प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न होना है।
प्रथम चरण का चुनाव 25 जून को रीवा जिले के मऊगंज, हनुमना व नईगढ़ी जनपद में कराया जाएगा। दरअसल आज यानी 23 जून की दोपहर 3 बजे से गांवों में पिछले कुछ दिनां से जारी जनसंम्पर्क और चुनावी शोर शराबे से लोगों को राहत मिलेगी, इसके साथ ही उन इलाकां में जहां मतदान होना है वहां 48 घंटे तक शराब दुकाने भी बंद रहेगी।
गौरतलब है कि रीवा के तीन जनपदों यानी हनुमना, मऊगंज व नईगढ़ी में पहले चरण में 25 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। रीवा जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी नजर जमाये रखेगा और चुनाव आयोग के तय नियमों के अनुसार आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बताया गया कि चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में वोटिंग होना है वहां पर 23 जून यानी आज दोपहर 3 बजे से ही सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जाएगा और वोटिंग पूरी तरह से समाप्त होने के बाद से ही शराब दुकानें खुलेगी।