Breaking News

REWA NEWS : स्वच्छता अभियान ने पकड़ा जोर, नगरीय निकायों में दिन के साथ साथ रात में भी सफाई्रकर्मी कर रहे सफाई

अभियान में हाइवे के किनारे, नगर की प्रमुख सड़को एव बाजार में हुई साफ सफाई
तेज खबर 24 रीवा।


नगर निगम रीवा के साथ.साथ जिले की सभी नगर परिषदों में स्वच्छता अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलोंए प्रमुख शासकीय कार्यालयोंए बाजारों आदि की नियमित साफ.सफाई की जा रही है। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर तथा प्रभारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण केपी पाण्डेय ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद हनुमना में सड़कों तथा नालियों की साफ.सफाई कराई गई। नगर परिषद चाकघाट में नेशनल हाईवे में सड़क के दोनों ओर झाडि़यों की कटाई एवं सफाई की गई। नगर परिषद में प्रमुख स्थानों में स्वच्छता संबंधी बैनर एवं होर्डिंग लगाए जा रहे हैं।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद गुढ़ में दिन के साथ.साथ रात में भी सफाईकर्मी प्रमुख सड़कों एवं बाजार की साफ.सफाई कर रहे हैं। नगर परिषद बैकुण्ठपुर में गत दिवस वार्ड क्रमांक 12 तथा 13 में नालियों की सफाई कराई गई। रात में भी सफाईकर्मियों द्वारा प्रमुख सड़कों की सफाई की जा रही है। नगर परिषद नईगढ़ी तथा गोविंदगढ़ में भी सड़कोंए बाजारए सार्वजनिक भवनोंए सार्वजनिक शौचालयों की विशेष साफ.सफाई की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …