एक आरोपी पकड़ाया, सरगना समेत 3 आरोपी फरार पुलिस कर रही तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने गांजे की एक बडी खेप को पकड़ा है। यह खेप खेत के बीच बनी अहरी में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि सरगना समेत 3 आरोपी फरार बताए जा रहे है। दरअसल यह कार्यवाही रीवा की अतरैला थाना पुलिस से बसरेही गांव में की है।
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि गांजा बिक्री की शिकायत लागातार मिल रही थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बसरेही निवासी सौरभ सिंह के द्वारा गांजा बिक्री का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने जब सौरभ सिंह को पकड़कर पूंछताछ की तो गांजा अहरी में रखे होने की जानकारी मिली जहां तलाशी के दौरान बोरियों में भरा गांजा बरामद मिला। पुलिस के मुताबिक अहरी से कुल 50 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है।
सरगना सहित फरार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
गांजे की अवैध बिक्री के मामले में पुलिस ने जहां सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया है तो वहीं मुख्य सरगना रामबली गुप्ता निवासी बसरेही अतरैला सहित महेश पटेल व आदर्श सिंह नाम के 3 आरोपी फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
दो दिन पूर्व ही लाई गई थी खेप
पुलिस के मुताबिक अहरी में मिली गांजे की खेप दो दिन पूर्व ही उड़ीसा से रीवा लाई गई थी। यह खेप फरार मुख्य सरगना रामबली गुप्ता अपने साथियों के साथ खुद उड़ीसा से लेकर आया था और उसे अहरी में छिपाकर रखा था। बताया गया कि तस्कर गांजे की खेप को आसपास के इलाके में खपाने की तैयारी थी जिसे वह फुटकर बिक्री करते थे।