फिर दहला काबुल : एयरपोर्ट के पास रिहायसी इलाके में रॉकेट से हमला, बच्चे सहित 2 की मौत
तेज खबर 24 देश।
अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत का परचम लहराने के बाद यहां एक के बाद एक धमाकों का सिलसिला जारी है।
हाल ही में हुये हमले में 170 लोगां की जान जाने के बाद आज एक बार फिर काबुल में हुये धमाके से बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई है।
इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका आज शाम काबुल एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके खाज ए बुगरा में हुआ है जहां रॉकेट से हुये हमले में 2 लोगां की मौत हुई है जबकि 3 लोग घायल हुये है। मरने वालों एक बच्चा और महिला बताई जा रही है।
आपको बता दें कि इसके पहले गुरुवार को यहां दो फिदायीन हमले हुये थे, इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक समेत 170 लोगां की जान चली गई थी इसके अलावा अफगानिस्तान के 2 पत्रकारों समेत 2 एथलीट की भी मौत हुई थी।
यहां रविवार की शाम आज एक बार फिर हुये हमले के बाद एयरपोर्ट के आसपास हड़कंप मच गया है लोग एक जगह से दूरी जगह भागते रहे।
बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन हमलो को लेकर पूर्व में ही आशंका जताई थी जिसके बाद आज एक बार फिर हुये इस धमाके के बाद काबुल में दहशत का महौल निर्मित हो गया है।