सुबह आंख खुलते ही पंचायत सचिव ने ईओडब्ल्यू टीम को पाया सामने, 20 सदस्यीय टीम ने शुरु की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।
प्रदेशभर में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लगातार कार्यवाहियों का दौर जारी है। सतना में आज रीवा की ईओडब्ल्यू की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पंचायत सचिव के आवास पर छापेमार कार्यवाही की है। रोजाना की तरह आज सुबह जैसे ही पंचायत सचिव ने नींद से जागने के बाद आंख खोली तो ईओडब्लयू की टीम को सामने खड़ा पाया। ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच की प्रक्रिया को शुरु करते हुए घर की तलाशी लेनी शुरु की तो शुरुआती जांच में ही आलीशान भवन के साथ साथ लाखों नगदी रुपए, सोने चांदी के आभूषण व जमीनों के दास्तावेज मिले है।
दरअसल यह कार्यवाही सतना के घुनवारा स्थित महेदर गांव में पंचायत सचिव के आवास पर की है। कार्यवाही का नेतृत्व ईओडब्ल्यू एसपी वीरेन्द्र जैने के निर्देश पर निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी ने किया जिनकी 20 सदस्यीय टीम में तीन उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, गरिमा त्रिपाठी व सीएल रावत सहित अन्य शामिल है।
बताया गया है कि महेदर गांव निवासी रामानुज त्रिपाठी जो पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है उनके खिलाफ आय से अधिक मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी बीरेंद्र जैन से की गई थी। शिकायत को सत्यापित करने के बाद आज तड़के ईओडब्ल्यू की टीम ने निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की है। हांलाकि इस कार्यवाही में ईओडब्ल्यू की टीम ने पंचायत सचिव के पास से कितनी बेनामी संपत्ति मिली है इसका खुलाशा अब तक नहीं किया है। फिलहाल कार्रवाई के शुरुआती दौर में ही आय से अधिक संपत्ति का मामला निकल कर सामने आया है कार्रवाई फिलहाल जारी है और कार्यवाही पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि सचिव ने अपनी आय से कितनी अधिक संपत्ति अर्जित की है।