Breaking News

रीवा की युवती को राजस्थान में 1.80 लाख में बेंचा : रीवा पुलिस ने युवती को राजस्थान के चुरु से किया दस्तयाब, दो आरोपी गिरफ्तार

गांव के ही युवक ने युवती को किया था अगवा, रीवा से अपहरण कर ले गया भोपाल फिर 10 दिन बाद राजस्थान में बेंचा
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा की हनुमना थाना पुलिस ने 3 वर्ष पूर्व अगवा कर राजस्थान में बिक्री की गई युवती को दस्तयाब किया है। पुलिस ने युवती को खरीदने वाले दो आरोपियों को भी राजस्थान से ही गिरफ्तार किया है जिन्होंने उसे बंधक बनाकर रखा जबकि युवती को बेंचने वाला आरोपी फरार बताया गया है। पुलिस द्वारा दस्तयाब की गई युवती के मुताबिक उसे 3 वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक ने अगवा किया था। गांव का युवक युवती को राजस्थान के चुरु ले गया जहां उसने 1 लाख 80 हजार में बेंच दिया। दरअसल मानव तस्करी का यह खुलाशा रीवा के हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव ने किया है।

लड़की ने फोन पर दी थी राजस्थान में होने की जानकारी
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि भुवरी गांव में रहने वाले आदिवासी परिवार नें शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 22 वर्षीय लड़की अचानक से लापता हो गई है। परिजनों की शिकायत के बाद सामने आया कि लापता लड़की ने परिजनों को लगातार फोन कर यह जानकारी दी कि उसे गांव के ही रामबहोर विश्वकर्मा नाम के युवक ने राजस्थान में लाकर बेंच दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरुद्ध अपहरण, मानव तस्करी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरु की और पुलिस की एक टीम लड़की की तलाश में राजस्थान रवाना हुई जहां राजस्थान के चुरु से लड़की को सकुशल बरामद किया गया।

1.80 लाख में किया था लड़की का सौदा
पुलिस के मुताबिक दस्तयाब हुई लड़की ने पूछताछ में बताया कि गांव के ही आरोपी युवक ने उसे अगवा करने के बाद भोपाल ले गया जहां 10 दिनों तक साथ रखने के बाद उसे राजस्थान ले गया और वहीं के रिछपाल सिंह नाम के शख्स से 1 लाख 80 हजार में सौदा कर उसकी बिक्री कर दी जिसके बाद रिछपाल लड़की को बंधक बनाकर रखे था और उसे उसके माता पिता के पास जाने नहीं दे रहा था।
ये हुए गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने लड़़की को खरीदने वाले रिछपाल सिंह राठौर निवासी ग्राम लधासर थाना रतनगढ़़ जिला चुरु राजस्थान सहित उसके जीजा बजरंग सिंह शेखावत निवासी खिरोड़ थाना नवलगढ़ जिला झुंझनू को गिरफ्तार किया है जबकि लड़की को अगवा कर बेंचने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार बताया गया है जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
रीवा से अगवा कर राजस्थान में बेंची गई लड़की को दस्तयाब करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हनुमना उपनिरीक्षक शैल यादव, उपनिरीक्षक नागेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक रामाश्रय वर्मा, आरक्षक शिव कुमार दुबे, सुरेन्द्र प्रताप यादव, नितिन शुक्ला, शुभम दुबे, विकाश सिंह, कमलेश यादव, प्रदीप उईके, संजीव यादव शामिल रहे है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …