Breaking News

रीवा में रिहायसी मकान में लगी आग : आग लगने से घर सहित गृहस्ती का समान जलकर खाक…

पूर्व में भी पीड़ित के घर में लग चुकी है आग, असमाजिक तत्वों पर आग लगाने का संदेहण्ण्ण्
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के एक रिहायसी मकान में देर रात आग लगने से हड़कंप मचा रहा। रात तकरीबन 11 बजे हुई इस घटना के दौरान घर के अंदर मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति निर्मित रही । पहले तो पीड़ित परिवार ने आनन फानन में घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और फिर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयावह थी की उस पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। जिससे घर सहित घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
दरअसल मकान में आग लगने की घटना लौर थाना क्षेत्र के बहेरी चौबान गांव की है। यहां गांव के ही रहने वाले के रहने वाले राजराखन जैयसवाल के घर में रात तकरीबन 11 बजे अचानक से आग भड़क उठी। घटना के दौरान घर के अंदर मौजूद लोगों ने बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू किया इस दौरान एकत्रित हुए ग्रामीणों की मदद से पहले तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन जब आग बुझने की वजह और भी भयावह हो गई तो पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। घटना की खबर लगते ही डायल हंड्रेड सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा जहां दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि घर में लगी इस आग से पीड़ित का घर सहित घर में रखी ग्रहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।

दूसरी बार घर में लगी आग
पीड़ित परिवार की मानें तो घर में आग लगने की यह दूसरी बार घटना हुई है। बताया गया है कि इसके पूर्व भी घर में आगजनी की घटना हो चुकी है जिसके चलते गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों पर घर में आग लगाने का संदेह जाहिर किया जा रहा हैं । फिलहाल घर में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव में मचा रहा हड़कंप
गांव के बीचो बीच स्थित रिहायशी मकान में आग लगने से पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा। घटना के दौरान शोर शराबे की आवाज सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। यहां लोग बाल्टी और डिब्बों की मदद से आग पर पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास करते रहे। तकरीबन 1 घंटे तक गांव में मचे हड़कंप के बीच जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दमकल को बुलाया गया।

About RAHUL VERMA

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …