सतना के रामपुर में रीवा पुलिस को चकमा देकर स्विफ्ट कार छोड़ जंगल के रास्ते भागा था महंत
रीवा राजनिवास में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद से था फरार, मामले में अन्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के बहुचर्चित रेपकांड में फरार दुष्कर्मी महंत को घटना के दो दिन बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रीवा से फरार होने के बाद सिंगरौली जिले में पहुंचा था जहां अपना भेष बदलने के लिये वह नाई की दुकान में बाल औरा दाड़ी बनवाने पहुंचा था तभी सिंगरौली पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंगरौली में आरोपी के गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद रीवा की एक टीम सिंगरौली के लिये रवाना कर दी गई है जिसे देर रात ही रीवा लाया जाएगा। हांलाकि रीवा पुलिस को अभी भी वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश है।
सतना के रामपुर में कार छोड़कर भागा था आरोपी महंत
रेप के मामले में एफआईआर दर्ज होते ही महंत रीवा छोड़कर फरार हो गया। रीवा पुलिस ने सायबर की मदद से पतासाजी करते हुये जब महंत सीतराम को पकड़ने सतना के रामपुर के समीप घेराबंदी की तो वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को मौके पर ही छोड़कर जंगल के रास्ते भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी महंत की कार को रात में ही बरामद कर लिया था जबकि महंत व अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही थी।
सिंगरौली बस स्टैण्ड में पकड़ा गया आरोपी महंत
बहुचर्चित रेपकांड के मामले में फरार महंत रीवा से सतना होकर रातों रात सिंगरौली पहुंच गया था। यहां महंत पुलिस से छिपते छिपाते सिंगरौली के बस स्टैण्ड पहुंचा जहां वह अपना भेष बदलकर भागने की फिराक में था। महंत भेष बदलने के लिये अपने बाल और दाढ़ी को कटवाने के लिये बस स्टैण्ड में ही एक नाई की दुकान में पहुंचा था। यहां जब लोगों की नजर महंत पर पड़ी तो सूचना पुलिस को दी जहां डीएसपी राजीव पाठक व टीआई यूपी सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुये आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया।
रीवा की सर्किट हाउस में महंत ने रचाई थी रासलीला
दरअसल रीवा सहित प्रदेशभर में चर्चा का विषय बने रेपकांड की वारदात को महंत सीताराम दास ने 28 मार्च को रीवा के ही सर्किट हाउस में अंजाम दिया था। यहां महंत अपने साथियों के साथ मिलकर सतना की लड़की को उसकी परेशानियों को दूर करने का झांसा देकर बुलवाया और फिर लड़की के रेस्ट हाउस पहुंचने के बाद शराब पार्टी का आयोजन किया। पार्टी के दौरान महंत के साथ रीवा का हिस्टीशीटर विनोद पाण्डेय, महंत का चेला व एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। आरोपियों ने शराब पार्टी के दौरान लड़की को भी शराब पिलाने की कोशिश की और जब उसने शराब पीने से मना किया तो महंत ने अपने साथियों को कमरे से बाहर कर लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
दूसरे दिन दर्ज हुई एफआईआर
28 मार्च की शाम हुई नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में 24 घंटे बाद पुलिस ने 29 मार्च की शाम एफआईआर रजिस्टर्ड की। बताया गया कि घटना दिनांक को भी पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और जब दूसरे दिन लड़की अपने पिता के साथ पहुंची तो एफआईआर रजिस्टर्ड की गई। पुलिस ने मामले में महंत सीताराम दास सहित विनोद पाण्डेय व दो अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के चंद घंटो के भीतर विनोद पाण्डेय को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन महंत सहित अन्य फरार हो चुका था।