Breaking News

आत्मनिर्भर बनने रीवा की महिला संगीता सिंह ने उठाया यह बड़ा कदम, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प में बनी सहभागी

उच्च शिक्षित लेखिका होने के बाद भी आत्मनिर्भर बनने का सपना किया पूरा
तेज खबर 24 रीवा।


देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं। उनके इस अभियान को मूर्तरूप दे रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाकर। आत्मनिर्भरता की ओर युवाओं ने अपने कदम बढ़ा दिये हैं इसमें महिलाएँ भी पीछे नहीं हैं। रीवा की महिला उद्यमी संगीता सिंह आत्मनिर्भर मण्प्रण् के संकल्प में अपना योगदान दे रही हैं।
युवा महिला उद्यमी संगीता सिंह उद्यमी घराने से ताल्युक रखती हैं। वह स्वयं भी उच्च शिक्षित व लेखिका हैं। मगर उनका सपना है कि मैं भी आत्मनिर्भर बनूं। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने पंचशील ब्रिक्स के नाम से इकाई स्थापित की है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उन्हें उद्योग केन्द्र रीवा के सहयोग से एक करोड़ 65 लाख की प्रोजेक्ट लागत की इकाई स्थापना हेतु बैंक से ऋण मिला जिसमें 48 प्रतिशत सब्सिडी भी है। संगीता सिंह बताती हैं कि उद्यम इकाई में पेवर ब्लाकए फ्रीकाड्डस्टग बाउण्ड्रीबालए फेंसिंग पोल का निर्माण होता है।

उन्होंने 10 से 12 व्यक्तियों को अपने उद्यम में रोजगार दे रखा है। इस इकाई से उन्हें प्रतिमाह 10 से 12 लाख रूपये की आमदनी के साथ प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ रूपये का टर्न ओवर है। संगीता सिंह ने सिद्ध कर दिया है कि महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वह आत्मनिर्भर होकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …