Breaking News

रीवा न्यूज : शहर में दहशत फैलाने गैंग बना रहे दो युवक पिस्टल व देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार…

हथियार के दम पर आमजन को डराने और धमकाने के साथ क्षेत्र में फैला रहे थे दहशत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में दहशत फैलाने और बाइकर्स गैंग तैयार कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी आदतन अपराधी बताया जा रहा है तो वही दूसरा आरोपी उसका साथी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व एक देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की मांने तो आरोपी इन्हीं अवैध असलहो के दम पर लोगों को डराने और धमकाने के साथ साथ क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध और आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। दरअसल यह करवाई आज शहर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने की है।


कार्यवाई के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक थाना विश्वविद्यालय अंतर्गत आदतन आरोपी एवं क्षेत्र में अशांति व्यवस्था फैलाने वाले अपराधी सत्यम तिवारी उर्फ़ सत्यम मोरारी निवासी जनता कॉलेज के पास विश्वविद्यालय और उसका साथी रोशन गुप्ता निवासी अमहिया को थाना विश्वविद्यालय पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि सत्यम मोरारी पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में आम जनता में दहशत का माहौल पैदा कर रहा था, एवं क्षेत्र के लोगों को हथियारों के दम पर डराता.धमका था और अपने साथियों का एक बाइकर्स ग्रुप तैयार करना चाह रहा था। आरोपी के संबंध में पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी।

किराए के मकान से पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुधवार को विश्वविद्यालय पुलिस टीम ने मुख़विर की सूचना के आधार पर सत्यम मोराई और उसके साथी रोशन गुप्ता को एक देसी कट्टा तथा एक पिस्टल और जिन्दा कारतूस सहित अनंतपुर में एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्यम मोराई के विरुद्ध थाना विश्वविद्यालय, थाना सिविल लाइनए थाना कोतवाली, थाना गढ़ मे 8 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसमें हत्या के प्रयास एवं हत्या का प्रकरण भी शामिल है। बताया गया कि आरोपी थाना कोतवाली व थाना गढ़ के हत्या के प्रयास के अलग.अलग मामलो मे फरार चल रहा था। विश्वविद्यालय पुलिस को सत्यम मोरारी की काफ़ी दिनों से तलाश थी। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था हर. हर हाल में कायम किया जाएगा और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध हमेशा कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र की आम जनता शांतिपूर्ण और खुशहाल रहे सके। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम को एसपी करेंगे पुरष्कृत
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना विश्वविद्यालय के उप निरीक्षक संग्राम सिंह, प्रधान आरक्षक विष्णु दत्त पांडे, झलक नारायण पांडे, आरक्षक वेद प्रकाश पटेल, देवकी नंदन मिश्रा, अनुराग, राहुल घूपर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …