Breaking News

रीवा में लापता युवक की मिली लाश : कच्चे मकान से 150 मीटर दूर खेत की मेंढ़ पर पड़ा मिला युवक का शव

दो दिन पूर्व लापता हुआ था युवक, शव मिलने के बाद परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक का शव उसके कच्चे मकान से 150 मीटर की दूरी पर स्थित भाई के खेत में पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खेत में शव को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। हांलाकि युवक की मौत कैसे हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले को जांच में लेते हुये युवक की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


दरअसल लापता युवक का शव मिलने का यह मामला जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित चचाई पुलिस चौकी के ग्राम अतैरली चन्द्रपुर टोला की है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर गांव के ही रामनुज पाण्डेय के खेत में एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। गांव में शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची चचाई चौकी पुलिस ने परिजनों की मदद से मृतक की पहचान चन्द्रपुर टोला निवासी 45 वर्षीय सत्यनारायण पाण्डेय के रुप में की गई है। बताया गया कि युवक बीते दो दिन पूर्व लापता हुआ था जिसकी तलाश परिजनों द्वारा की जा रही थी तभी आज दोपहर युवक की लाश घर से कुछ ही दूरी पर स्थित उसके भाई के खेत में पड़ी मिली है। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया जहां टीम के वैज्ञानिक अधिकारी आरपी शुक्ला ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया है। हांलाकि एफएसएल टीम भी युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा है जहां पीएम के बाद रिपोर्ट मिलने पर ही युवक की मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …