चाकू के हमले से घायल पिता पुत्र की हालत गंभीर, चोरहटा थाना क्षेत्र में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में इन दिनों चाकूबाजी की घटनाएं आम हो चुकी है यहां बेखौफ अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है। दरअसल रीवा में आज एक बार फिर चाकूबाजी की बड़ी वारदात सामने आई है। घटना शहर से सटे चोरहटा थाना क्षेत्र में हुई जहां पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पिता सहित पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में पिता पुत्र को गंभीर चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। घटना मंगलवार की आज रात तकरीबन 9 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक चोरहटा थाना के ग्राम भिटवा में आज पुराने विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए। दो पक्षों में शुरु हुई कहासुनी देखते ही मारपीट में तब्दील हो गया जिस दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर पिता पुत्र को गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया गया कि चाकू के हमले से ग्राम भिटवा निवासी पिता पुत्र राकेश विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा शामिल है। आरोप है कि सत्यम सिंह नाम के शख्स से हुऐ विवाद के दौरान सत्यम ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पिता पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया। गांव में हुई चाकूबाजी की इस घटना के बाद सरपंच शेषमणि पाण्डेय व परिजनों की मदद से घायल पिता पुत्र को अस्पताल लाया गया है। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुये आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित और घायलों के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था जिस पर आरोपियों के खिलाफ पूर्व से ही थाने में अपराध है।