पड़ोस के ही रहने वाले है दोनों आरोपी भाईए घटना के चंद घंटो के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
देश और प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर शासन और प्रशासन भले ही गंभीर हो लेकिन समाज में रहने वाले मानव रुपि दरिंदे बेटियों की अस्मत लूटने से बाज नहीं आ रहे है।
ताजा मामला रीवा के हनुमना का प्रकाश में आया है जहां दो सगे भाइयों ने मिलकर आदिवासी परिवार की नाबालिग बेटी को दरिंदगी का शिकार बनाया है।आरोपियों ने पहले तो नाबालिग लड़की को अगवा किया फिर उसे एक खेत में ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हुई जहां आरोपियों की दरिंदगी का शिकर हुई लड़की ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए घटना के चंद घंटो के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के ही दो सगे भाइयों ने मिलकर नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि रोजाना की तरह कल रात भी लड़की घर के एक कमरे में सो रही थी जबकि माता पिता दूसरे कमरे में थे। देर रात आरोपी चोरी छिपे पीड़िता के कमरें में दाखिल हुये और लड़की का मुंह दबाकर उसे उठाकर गांव के ही सूनसान जगह पर स्थित खेत ले गए जहां आरोपियों ने मिलकर नाबालिग के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपियों की चंगुल से छूटी लड़की ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई जिसे सुनकर पहले तो परिजनों के होश उड़ गए जिसके बाद नाबालिग को लेकर थाना पहुंचे परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले दो सगे भाइयों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा 376 सहित पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।