नागपुर से बाया रीवा होकर प्रयागराज जा रही थी राज ट्रेवल्स की बस, चार में चौथा बस हादसा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले से इन दिनों यात्री बसों के हादसे की लगातार खबरें आ रही है। रीवा में गुरुवार की आज सुबह एक बार फिर यात्री बस सड़़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा रीवा के ही सोहागी पहाड़ में हुआ जहां ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से जा टकराई और 50 मीटर तक घिसटते हुए पलट गई।
हादसे के दौरान 9 यात्रियों के घायल होने की खबर है जिनमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मउगंज एडिशनल एसपी विवेक लाल, त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह सहित सोहागी व चाकघाट पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत व बचाव कार्य कर घायलों को त्यांथर के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राजा टेवल्स की बस नागपुर से चलकर बाया रीवा प्रयागराज जा रही थी। आज सुबह यात्री बस सोहागी पहाड़ उतर रही थी तभी अचानक से ब्रेक फेल हो गया और बस डिवाइडर से टकराकर 50 मीटर तक घिसटते हुए पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों के बीच मची चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जहां सोहागी व चाकघाट पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
इधर घटना की खबर लगते ही मउगंज एडिशनल एसपी सहित त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह भी मौके पर जा पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई है। पुलिस की मांने तो हादसे में कुल 9 यात्री घायल हुए है जिनमें से 1 की हालत गंभीर बनी हुई है।
खाई में गिरने से बची बस
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो बस 50 मीटर तक घिसटते हुए गई लेकिन गनीमत नहीं रही कि बस खाई से पहले ही रुक गई। बताया जाता है कि जिस जगह पर बस रुकी उससे चंद कदम की दूरी पर हजारों फिट गहरी खाई थी। गनीमत रही कि बस खाई से पहले ही रुक गई और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है।
चालक ने बस को रोकने का प्रयास
बताया जा रहा है कि बस सोहागी पहाड़ उतर रही थी तभी अचानक से बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित हो गई। हादसे से पहले बस के चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया और उसने डिवाइडर से टकरा दिया लेकिन बस पहाड़ की ढलान में होने के कारण पलटकर 50 मीटर तक घिसटी चली गई जिस दौरान बस के पहिये तक बाहर निकल गए।
यह यात्री हुए घायल
पुलिस के मुताबिक हादसे में जो यात्री घायल हुए है उनमें लल्ली बाई कुशवाहा 48 वर्ष निवासी मढ़ी थाना गढ़ रीवा, दिनेश कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी मढ़ी थाना गढ़, एकता द्विवेदी उम्र 54 वर्ष निवासी बरहना नैनी प्रयागराज, महेश प्रसाद यादव उम्र 60 वर्ष निवासी मनगवां रीवा, भोलनी उम्र 60 वर्ष निवासी गंगेव रीवा, इरफान खान उम्र 35 वर्ष निवासी चकिया प्रयागराज, मारुफ उम्र 35 वर्ष निवासी बाणसागर रीवा, राजेश पाठक उम्र 38 वर्ष निवासी मउगंज रीवा, शोगरा बेगम उम्र 76 वर्ष निवासी जबलपुर शामिल है। फिलहाल इन सभी घायलों का उपचार का त्योंथर के सिविल लाइन अस्पताल में कराया जा रहा है जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।