5.89 लाख की लालच में बेटी बन गई मां की कातिल, पैसों के बंटवारे को लेकर मां बेटी के बीच हुआ था विवाद
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के खुलासे में महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी छोटी बेटी और दामाद निकले जिन्होंने पैसों की लालच में आकर मां की हत्या करने के बाद लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया था।
इतना ही नहीं आरोपी बेटी और दामाद ने परिजनों सहित पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि नर्मदा स्नान के दौरान मां नदी में बह गई और उसके गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में दर्ज करा दी।इधर लापता बुजुर्ग महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जब बेटी दामाद से पूंछताछ की तो वह अपने ही बयान में उलझते चले गए और अंत में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दरअसल बुजुर्ग महिला की हत्या का यह मामला बैतूल के रानीपुर थाना क्षेत्र का है जहां 6 जून को बैतूल परासिया स्टेट हाइवे से सटे जंगल में बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी मिली। जंगल में मिली लाश की पहचान पाथाखेड़ी की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला भागिरती झरबड़े के रुप में हुई जो एक माह से अपनी छोटी बेटी और दामाद के साथ रहती थी। पुलिस ने जांच के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या के संदेह में जब बेटी और दामाद से पूंछताछ की तो दोनों हड़बड़ाने लगे और अपनी ही बातों में फंसकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।
हत्याकांड का खुलाशा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक भागिरती अपनी छोटी बेटी ऊषा और दामाद करन वाईकर के पास एक महीने से रह रही थी। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व बुजुर्ग महिला ने 5 लाख 82 हजार में जमीन बेंची थी जिसका पैसा छोटी बेटी के खाते में था लेकिन मां अपनी बड़ी बेटी को भी आधा पैसा देना चाहती थी और इसी बात को लेकर मां बेटी में विवाद हो गया। विवाद के दौरान बेटी ने मां के सिर में पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और दामाद ने लाश को कार से ले जाकर जंगल में ठिकाने लगा दिया।
आरोपियों ने हत्याकांड के बाद पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिये एक कहानी रची। उन्होंने परिजन सहित पुलिस को बताया कि वह मां को लेकर नर्मदा नहाने गए थे जहां नहाते समय मां नदी में बह गई। फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुये आरोपी बेटी और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।