जनकहाई गांव में दोपहर के वक्त हुआ हादसा, ब्लास्ट होते ही घरों से निकलकर भागे ग्रामीण
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के जनकहाई गांव में सोमवार की दोपहर सिलेण्डर ब्लास्ट की घटना से हड़कंप मच गया। दोपहर तकरीबन दो से ढाई बजे के बीच गांव के एक घर में रखे रसोई गैस सिलेण्डर में हुए ब्लास्ट से आग भड़क उठी और इस आग ने देखते ही देखते आसपास के चार घरों को जलाकर राख कर दिया।
घटना के दौरान घरों में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन उनकी गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गांव में हुए सिलेण्डर ब्लास्ट से लगी आग पर काबू पाने पहले से ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन जब उनका प्रयास असफल रहा तो दमकल को बुलाया गया जहां दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। हांलाकि सिलेण्डर में विस्फोट कैसे हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना जिले के तराई क्षेत्र में स्थित जवा थाने के जनकहाई गांव की है। जानकारी के मुताबिक जनकहाई गांव निवासी हीरामणि तिवारी के मकान में सोमवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे अचानक से रसोई गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया। घर के भीतर सिलेण्डर ब्लास्ट होते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। सिलेण्डर ब्लास्ट होते ही घर में लगी आग देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर चुकी थी और यह आग पीड़ि़त सहित आसपास के चार घरों को भी अपनी जद में लिया और सभी 4 घर आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए।
घटना के दौरान पहले तो ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब आग भयावह हो गई तो स्थानीय पुलिस की मदद से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। बताया जा रहा है कि सिलेण्डर ब्लास्ट से जिन घरों में आग लगी उनमें हीरामणि सहित उनके भाई रामखेलवान तिवारी, रामधार तिवारी व बहन गपुआ तिवारी शामिल है। हादसे में ना सिर्फ पीड़ितों के घर जल गए बल्कि उनकी गृहस्ती भी जलकर खाक हो गई है।