करह प्राथमिक पाठशाला का विधानसभा अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण, मध्यांह भोजन की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी
तेज खबर 24 रीवा।
अपने बेबाक अंदाज के साथ साथ सहज और सरल स्वभाव के लिये पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने गांव की प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक बनकर बच्चों को क्लास ली। विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे कुछ सवाल पूंछे जिसका बच्चों ने बेहद ही सहज भाव से जवाब दिया।
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष का यह अंदाज गुरुवार को शासकीय प्राथमिक पाठशाला के औचक निरीक्षण के दौरान देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम गुरुवार को अपने भ्रमण के दौरान अचानक प्राथमिक पाठशाला करह पहुंच गये जहां उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों से शिक्षक बनकर सवाल पूंछे। विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने सहज भाव से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय में पठन.पाठन एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में शिक्षकों से पूंछताछ की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं नियमित वितरण के बारे में छात्रों से पूंछताछ की। विधानसभा अध्यक्ष ने मध्यान्ह भोजन वितरण व गुणवत्ता के ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें सुधार कर मीनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन वितरण के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।