Breaking News

बेखौफ सटोरिए का फिल्मी अंदाज : दोनों हाथों से भरे बाजार युवक पर चलाई गोली, बोला सट्टे का पैसा नहीं दिया तो मार दी गोली

चेम्बर में टेबल कुर्सी और कूलर लगाकर आरोपी काटता था सट्टा पर्ची, आरोपी के दुस्साहस से पुलिस पर सवालियां निशान
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले के अमरपाटन में मंगलवार की शाम ढलते ही उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेखौफ सटोरिए ने भरे बाजार फिल्मी अंदाज में दोनों हाथ में कट्टा लेकर युवक पर गोली चला दी। आरोपी द्वारा दोनों हाथ से किए गए फायर के दौरान दो गोलियां युवक के सीने में जा धंसी जिससे की उसकी मौत हो गई। इधर भरे बाजार गोली चलाने वाले बेखौफ सटोरिए ने दुस्साहस दिखाते भागने का भी प्रयास नहीं किया और वह भीड़ के बीच ही अपनी स्कूटी में बैठ कर लोगों को बताता रहा कि सट््टे का पैसा नहीं दिया तो गोली मार दी।


दरअसल हत्या की यह वारदात मंगलवार की रात तकरीबन 8 बजे सतना के अमरपाटन कस्बे में हुई जहां नगर में ही सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले सिवचरण नाम के सटोरिए ने दिलीप जैन नाम के युवक को गोली मार दी। आरोपी सटोरिया स्कूटी में सवार होकर बाजार में दिलीप जैन के पास पहुंचा और बिना किसी बातचीत के ही उसने दोनों हाथों में कट्टा लेकर फायर करना शुरु कर दिया। आरोपी ने एक के बाद एक तीन फायर किए जिस दौरान दो गोलियां दिलीप के सीने में जा धंसी और वह वहीं ढेर हो गया।


अमरपाटन नगर के बीच स्थित भरे बाजार गोली चलते ही हड़कंप मच गया और लोगों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया लेकिन आरोपी ने वहां भागने की जरा भी कोशिश नहीं की और वह अपनी स्कूटी में ही बैठा रहा। घटना के दौरान मौजूद भीड़ और पुलिस ने जब उसे घेरा तो आरोपी ने बड़े ही बेखौफ अंदाज में बोला कि दिलीप सट्टे का पैसा नहीं दे रहा था इसलिए उसे गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से वारदात में प्रयुक्त दो देसी कट्टे बरामद किए गए है।
नगर में खुलेआम चेम्बर बनाकर चलाता था सट्टा कारोबार
सट््टा कारोबार को लेकर भरे बाजार गोली मारकर हत्या करने वाला कारोबारी अमरपाटन नगर में खुलेआम सट्टे का कारोबार संचालित करता था जिसमें इतना दुस्साहस था कि उसने भरे बाजार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपी सिवचरण कचेहरी के पास अपना एक अलग से चेम्बर बना रखा था जहां वह बकायदा टेबल कुर्सी व कूलर लगाकर सट्टा पर्ची काटता था।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …