Breaking News

रीवा में फिर हत्या से सनसनी : घर के बाहर सो रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, चीख सुन बाहर निकले परिजन तो अंतिम सांसें ले रहा था श्रमिक, हुई मौत

बैकुण्ठपुर थाना के बरहा गांव में देर रात हुई घटना, बैकुण्ठपुर पुलिस सहित एसडीओपी सिरमौर पहुंचे मौके पर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या घर के बाहर सो रहे 55 वर्षीय श्रमिक की हुई है जिस पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से सोते वक्त हमला कर दिया। देर रात श्रमिक की चीख सुनकर परिजन जब घर के बाहर निकले तो श्रमिक अंतिम सांसे ले रहा था और परिजनों के सामने ही उसने दम तोड़़ दिया।

हत्या करने वाले कौन थे और हत्या के पीछे उनका मकसद क्या था यह अभी साफ नहीं हो पाया है। परिजनों द्वारा दी गई सूचना के बाद एसडीओपी सिरमौर सहित बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाते हुए शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की तलास में जुट गई है।

दरअसल हत्या की यह घटना जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैकुण्ठपुर थाने के ग्राम बरहा की है। यहां देर रात घर के बाहर सो रहे 55 वर्षीय श्रमिक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बरहा निवासी यज्ञशरण साकेत उम्र 55 वर्ष पेशे से श्रमिक था। बताया गया कि रोजाना की तरह मंगलवार रात भी श्रमिक घर के बाहर सो रहा था तभी देर रात अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बदमाशों ने हथियार से श्रमिक के सीने पर हमला किया जिससे उसकी चीख निकल गई और चीख सुनते ही परिजन बाहर निकले तो श्रमिक खून से लथपथ हालत में अंतिम सांसे ले रहा था। इधर परिजनों के बाहर निकलने से पहले हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। इससे पहले की परिजन घायल को अस्पताल ले जाते तब तक उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


गांव में देर रात हुई श्रमिक की हत्या के इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा दी गई सूचना के बाद एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी, थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर राजकुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। श्रमिक की हत्या किसने और किस इरादे से की है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा 302 का अपराध रजिस्टर्ड कर लिया है और अज्ञात हमलावरों की तलास शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …