Breaking News

रीवा में अग्निपथ का हाई अलर्ट : भारत बंद की अफवाह पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित कोचिंग सेंटर का हब बने रमागोविंगद पैलेस में पुलिस की छावनी

कलेक्टर एसपी ने कोचिंग संचालकों की ली बैठक, छात्रों से संवाद कर अफवाहों से दूर रहने की गई अपील…
तेज खबर 24 रीवा।
केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर इन दिनों देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसे लेकर आज भारत बंद का भी ऐलान किया है। रीवा में अग्निपथ का हाई अलर्ट कर पुलिस मुस्तैद है और बस अड्डो सहित रेलवे स्टेशन सहित कोचिंग सेंटर संचालित होने वाले इलाकों में पुलिस का पहरा लगा हुआ है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
बता दें कि भारत बंद को लेकर रीवा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं। बीती शाम कलेक्टर एवं एसपी सहित भारी संख्या में निकले पुलिस बल ने फ्लैग मार्च करते हुए युवाओं को समझाइश दी थी। इसके अलावा कोचिंग सेंटर संचालकों की आवश्क बैठक भी ली गई जिसमें कलेक्टर व एसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने व भ्रामक खबरों से दूर रहने की अपील की है।

रीवा में आंदोलन की अफवाह से पुलिस छावनी में तब्दील हुआ रमागोविंद पैलेस
अग्निपथ को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन और भारत बंद के ऐलान के बाद आज रीवा में आंदोलन की अफवाह से पुलिस हरकत में आ गई है। रीवा शहर में कोचिंग सेंटरों का हब कहे जाने वाले रमागोंवद पैलेस में आंदोलन की अफवाह के बाद पूरा पैलेस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि रामा गोविंद पैलेस में तीन की संख्या में आए युवकों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कुछ ही समय में पूरे रामा गोविंद पैलेस को पुलिस ने घेर लिया सभी कोचिंग क्लास चलाने वाले संचालकों से बातचीत की। हालांकि उन युवकों के संबंध में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है लिहाजा ऐसे युवकों की पहचान की जा रही है।

कलेक्टर एसपी ने छात्रों से किया संवाद, अफवाहों से दूर रहने की अपील…
अग्नीपथ योजना को लेकर छात्रों के बीच फैले भ्रम को दूर करने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी नवनीत भसीन सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने स्टेडियम में विभिन्न तैयारियों में लगे छात्रों से संवाद किया है। कलेक्टर ने छात्रों से अग्निपथ योजना को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह गांधीजी का देश है और यहां पर हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हैए ट्रेन जलाकर हम अपना और अपने देश का नुकसान कर रहे हैं। विश्वविद्यालय स्टेडियम पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों से करीब आधे घंटे तक बात की, कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया में चलने वाले किसी भी मैसेज को सही मान लेना उचित नहीं है कई बार उकसाने के लिए सोशल मीडिया में भ्रामक संदेश चलाए जाते हैं जब तक उसकी सच्चाई की अच्छी तरह से पड़ताल ना हो जाए तब तक उसको लेकर किसी तरह की धारणा बनाना गलत है।

कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि आप लोग ऐसे किसी भी भृम का हिस्सा ना बने जिससे अपना और समाज का नुकसान हो। संवाद के दौरान एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि अग्नीपथ योजना को लेकर यदि सोशल नेटवर्किंग साइड में कोई मैसेज चल रहा है तो उसे सही मानकर फॉरवर्ड ना करें इससे पूरे समाज में भ्रम की स्थिति बन जाएगी और आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है और जो लोग ऐसे कृत्य में शामिल है वे अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। आपका एक गलत कदम बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। इस दौरान एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्माए एसडीएम अनुराग तिवारी सहित तमाम थाना प्रभारी मौजूद रहे। स्टेडियम में छात्रों से संवाद करने के बाद अधिकारियों ने शहर में भ्रमण किया और भारत बंद को लेकर निरीक्षण करने के बाद दिशा निर्देश जारी किए हैं।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …