बुजुर्ग पति पत्नी का उपचार कराने पहुंचा अस्पताल, जवा थाना क्षेत्र का मामला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बुजुर्ग मां के साथ उसके दो कलयुगी बेटों द्वारा बेरहमी पूर्वक मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घायल हुई महिला के कमर और पैर में चोंटे आई है जिसका पर फ्रैक्चर बताया जा रहा है। बेटों ने मां को महज इसलिये पीटा कि उनकी पत्नी से मां का विवाद हुआ था और पत्नी के कहने पर उन्होंने मां के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया।
घटना रीवा के जवा थाना क्षेत्र जलवा गांव की है। घायल हुई महिला को बुजुर्ग पति द्वारा उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल लाया गया है जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।
घटना के संबंध में घायल महिला बड़की सोनकर के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में बड़ी बहू से सास का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सास बहू के बीच हुए झगड़े के बाद जब बेटे घर पहुंचे तो बहू ने मां को दोषी ठहराते हुए मां को मारने के लिये बेटों का उकसाया जिस पर कलयुगी बेटों ने पत्नी के कहने पर मां के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
मां के साथ मारपीट करने वालों में बड़ा बेटा लवलेश और छोटा बेटा छेदीलाल शामिल था। फिलहाल घायल हुई बुजुर्ग महिला को उसके पति द्वारा उपचार के लिये अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सकों ने महिला का एक पैर फ्रैक्चर होना बताया गया है।