Breaking News

रीवा की दरिया मील में लगी भीषण आग : 3 दमकलों की मदद से आग पर पाया गया काबू, 10 से 15 लाख का नुकसान

7 जिलों के मील से सप्लाई होती है दरिया, कैसे लगी आग कारण अज्ञात जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में संचालित शासकीय दरिया मील में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। मील के अंदर से आग की लपटें निकलता देख मौजूद कर्मचारियां में हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई। इससे पहले की पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचती तब तक आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। घटना के दौरान मौके 3 दमकलों को बुलाया गया जहां देर रात आग पर काबू पाया गया है। मील में आग लगने से तकरीबन 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है। मील में आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया, फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मील में आग कैसे लगी।


दरअसल आग लगने की यह घटना गुरुवार की रात तकरीबन 8 बजे की है। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर रायपुर कर्चुलियान के पहड़िया गांव में शासकीय दरिया मील संचालित है। बताया जाता है कि मील से रीवा सहित आसपास के 7 जिलों के लिये दरिया सप्लाई की जाती है। इस मील में गुरुवार की रात तकरीबन 8 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग की लपटें बाहर निकलने लगी। आग की लपटों को देख मील के बाहरी हिस्से में मौजूद कर्मचारियों में हड़़कंप मच जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिये रायपुर सहित सिरमौर और रीवा से 3 दमकल वाहनों को बुलाया जहां कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। बताया जाता है कि मील में आग लगने से बोरियों में भरी दरिया सहित दरिया निर्माण में उपयोग की जाने वाली समग्री व मशीनरी उपकरण जलकर राख हो गए है। मील कर्मचारियों की मांने तो घटना में 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है।
हांलाकि इस घटना में अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि मील में आग कैसे लगी। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और मील में लगी आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …