Breaking News

रीवा की पॉलिटिक्स : पंचायत चुनाव की मतगणना में बीजेपी को बड़ा झटका, विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र सहित कई दिग्गज प्रत्याशी पीछे…

बीजेपी विधायक की पत्नी सहित महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी मतगणना में रह गई पीछे…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा चल रहे पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बड़ा उलट फेर होने की संभवना जताई जा रही है। 25 जून शनिवार को प्रदेश सहित रीवा में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मतगणना का दौर जारी है जिसके रुझान भी चौका देने वाले है।
पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद आ रहे रुझानों के मुताबिक बीजेपी के दिग्गज प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदियों से काफी पीछे चल रहे है जिसमें सबसे आंगे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पुत्र राहुल गौतम का नाम शामिल है। इसके अलावा बीजेपी विधायक की पत्नी सहित बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष का नाम भी रुझानों में पीछे चलने वाले प्रत्याशियों में शामिल है।

विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र और भतीजे में थी टक्कर
रीवा में प्रथम चरण के चुनाव में सबकी निगांहे जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 27 पर टिकी हुई है। बता दें कि इस वार्ड से मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पुत्र राहुल गौतम और भतीजे पद्मेश गौतम थे। विधानसभा अध्यक्ष ने पुत्र के लिये जमकर पसीना बहाया लेकिन कल देर रात तक आए रुझानों में राहुल गौतम करीब 3 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे। बता दें कि कई मतदान केन्द्रों में मतगणना पूरी कर ली गई है जबकि बिजली गुल होने की वजह से कुछ मतदान केन्द्रों की मतगणना रुकावट भी आई है।

बीजेपी विधायक की पत्नी व महिला मोर्चा अध्यक्ष भी पीछे
इधर मउगंज जनपद के वार्ड 8 से बीजेपी प्रत्याशी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया भी करीब अपने प्रतिद्वंदी से करीब 500 वोंटो से पीछे बताई जा रही है। प्रथम चरण के मतदान के बाद की गई मतगणना में भाजपा नेत्री कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शेख मुख्तार सिद्दीकी से पीछे बताई गई है। इसके अलावा मनगवां से बीजेपी विधायक पंचूलाल प्रजापति की पत्नी पन्नाबाई प्रजापति भी जिला पंचायत के वार्ड 24 से प्रत्याशी थी। मतगणना के रुझानों की मांने तो विधायक की पत्नी भी तकरीब डेढ़ हजार मतों से पीछे चल रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …