सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस ने 16 साल के नाबालिग की ली हिरासत
तेज खबर 24 सतना रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो दिन पूर्व 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद अब सतना में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची से हुई दुष्कर्म की यह घटना सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र की है जहां पड़ोस में रहने वाला नाबालिग लड़का बच्ची को खेलने के बहाने अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला।
घटना के बाद जहां बच्ची की हालत को देखते हुए उपचार के लिये रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है तो वहीं पुलिस 16 साल के नाबालिग को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है। दरअसल घटना सतना शहर के कोलगवां थाना क्षे की है जहां रीवा के बाद अब सतना में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला नाबालिग लड़का बच्ची के पास आया और उसे खेलने के बहाने घर से कुछ दूर सूनसान जगह पर ले गया। नाबालिग ने यहां बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया और फिर बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद बदहाल हालत में बच्ची रोते बिलखते घर पहुंची जहां उसने रोते हुए परिजनों को आपबीती सुनाई। पहले तो बच्ची की आपबीती सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई जिसके बाद वह बच्ची को लेकर सीधा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराते हुये अस्पताल ले गए जहां से बच्ची की हालत को देख चिकित्सकों ने उसे रीवा रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने भी बिना समय गवाएं बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना के महज चंद घंटे के भीतर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। आरोप है कि एक नाबालिग लड़के ने ही घटना को अंजाम दिया है। परिजनों की शिकायत पर नाबालिग को हिरासत में लिया गया है और बच्ची को उपचार के लिए रीवा रेफर किया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।