छुहिया घाटी में 30 फिट गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 5 वर्षीय मासूम सहित 10 यात्री हुये घायल
सीधी से सतना आ रही थी बस, गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र छुहिया घाटी में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज एक बार फिर यात्रियां से खचाखच भरी बस छुहिया घाटी में पलट गई। यहां घाटी में अनियंत्रित हुई बस पलटनी खाते हुये 30 फिट गहरी खाई में गिरी है हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे जिनके बीच मची चीखपुकार के बीच पहुंची पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है।
पुलिस के मुताबिक हादसे में 10 यात्री गभीर रुप से घायल हुए है। दुर्घटनाग्रस्त हुई यह बस परिहार ट्रेवल्स की बताई जा रही है जो सीधी से सतना जा रही थी।
दरअसल यह पूरी घटना बुधवार की सुबह गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र स्थित रीवा सीधी मार्ग के बीच छुहिया घाटी की है। जनकारी के मुताबिक आज सुबह सीधी से यात्रियों को लेकर सतना रवाना हुई परिहार ट्रेवल्स की बस छुहिया घाटी पहुंचने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे जिनमें से 10 यात्री गंभीर रुप से घायल बताए गए है।
घटना की सूचना मिलते ही गोविन्दगढ़ थाना सहित डायल हंड्रेड के स्टॉफ कॉन्स्टेबल अमित प्रजापति, पायलट अरुण पटेल, सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह, हेड कांस्टेबल धीरज भारती, सैनिक सुधाकर मिश्रा, कांन्स्टेबल राहुल पाण्डेय, एएसआई इंन्द्रभान सिंह, अशोक वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे हुये घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस के मुताबिक गंभीर रुप से घायल हुये लोगों में रामपुर नैकिन कंधवार निवासी मानवती साहू, 5 वर्षीय मासूम मानसी साहू, गोविन्दगढ़ निवासी ब्रजेश लोनिया, ताला आमिन निवासी मयंक सिंह, यूपी बांदा निवासी रफीक, गोविंदगढ़ निवासी शिवांशी, सुनीता साकेत, गजाधर लोनिया, स्वप्निल लोनिया सहित 10 वर्षीय मासूम साक्षी लोनिया शामिल है।
पुलिस ने इन सभी घायलों को गोविन्दगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया है जिनमें से गंभीर रुप से घायल हुये यात्रियों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।