Breaking News

चुनाव से पहले बड़ा एक्शन : रीवा कलेक्टर ने की जिला बदर व एनएसए की कार्यवाही, जिला पंचायत सीईओ ने किया 2 पंचायत सचिवों को किया निलंबित

जिले के 4 आदन अपराधी हुए जिला बदर, 1 पर हुई एनएसए की कार्यवाही…
तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश सहित रीवा जिले में होने जा रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण से पहले जिला प्रशासन ने बड़ा एक्सन लिया है। रीवा कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी ने चुनाव में अशांति फैलाने की आशंका के चलते 4 आदतन अपराधियों को बदर किया है जबकि 1 अपराधी पर एनएसए की कार्यवाही की गई है। इधर जिला पंचायत सीईओ ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही दूसरे चरण के चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की गई है।


इन चार अपराधियों को किया गया जिला बदर
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने चार आदतन अपराधियों को जिले की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिये बाहर जाने का आदेश दिया है। हाफिज मोहम्मद अलीरजा उम्र 32 वर्ष निवासी मनगवांए, रवि उर्फ राघवेन्द्र सिंह बघेल उम्र 36 वर्ष निवासी चंदेह, मोण. शहीद उर्फ मानी उम्र 42 वर्ष निवासी हरदुआ सेमरिया तथा बैजनाथ तिवारी उर्फ कमानी उम्र 25 वर्ष निवासी माजन पनवार को एक वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है।


अपराधी प्रकाश सिंह के विरूद्ध एनएसए के तहत की गई कार्यवाही
जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के प्रतिवेदन पर अपराधी प्रकाश सिंह परिहार उर्फ लल्ला ठाकुर निवासी रायपुर कर्चुलियान हाल मुकाम आनंद नगर बोदाबाग रीवा के विरूद्ध एनएसए के तहत कार्यवाही की है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने अपराधी प्रकाश सिंह परिहार को रीवा शहर में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी आबकारी एक्ट में फरार था तथा वह शहर के अन्य थानों में भी हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित है।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिव निलंबित
प्रथम चरण के मतदान के दौरान मतदान केन्द्र में मतदान दलों के लिए भोजनए बिजली की व्यवस्था, पेयजल, जनरेटर आदि की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिवों को दी गई थी। इसमें लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने दो ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। जारी अलग.अलग आदेशों के अनुसार रंगीले कोल ग्राम पंचायत सचिव दादर तथा रामबहादुर पटेल ग्राम पंचायत सचिव गोपला को निलंबित किया गया है। दोनों निलंबित ग्राम पंचायत सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत हनुमना निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …