बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, गढ़ थाना क्षेत्र नईगढ़ी मार्ग में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में इन दिनों लूटपाट, गोली चालन व चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। यहां मामूली विवादों में अपराधी चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देने में जरा भी गुरेज नहीं करते। सोमवार की रात जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना हुई जहां मामूली सी बात पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों द्वारा किए गए हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक की पीठ पर चाकू धंसा होने के कारण उसे रीवा रेफर कर दिया।
दरअसल घटना सोमवार की रात तकरीबन 8 बजे गढ़ थाना क्षेत्र के गढ़ से नईगढ़ी जाने वाले मार्ग में स्थित आदिवासी बस्ती में हुई। यहां साइकल से जा रहे युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने पीछे से युवक की पीठ पर चाकू घोंपा जिसे वह शरीर में ही धंसा हुआ छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगां की मदद से घायल को नजदीकी गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे रीवा रेफर किया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी जुटाते हुये आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक घायल रामकुमार रावत नाम का युवक गांव में ही साइकल से जा रहा था तभी गांव के ही लल्लू सिंह का पुत्र अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल रामकुमार की मांने तो आरोपियों की संख्या 4 थी जो बाइक में सवार थे। बताया गया कि पीड़ित युवक ने बाइक से निकले युवकों को धीमे गति से चलने की समझाइस दी थी जिस बात पर आरोपी वापस लौटे और युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक की पीठ में चाकू घोंपा और उसे बिना निकाले ही मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचा दिया है जहां उसका उपचार जारी है।