Breaking News

विंध्य की सबसे युवा सरपंच बनी 21 साल की रागिनी : मतगणना में 20 वोट से आंगे, अधिकृत घोषणा बांकी

अनारक्षित महिला सीट पर ओबीसी वर्ग की युवा प्रत्याशी ने 7 प्रतिद्वंदियों को किया पराजित
तेज खबर 24 सतना।

मध्यप्रदेश के विध्य क्षेत्र से सबसे युवा प्रत्याशी सरपंच बनी है। सतना जिले की 21 वर्षीय रागिनी ने 7 प्रतिद्वंदियों को पराजित कर यह जीत हासिल की है। हांलाकि यह जीत मतगणना के रुझानों में मिली है जिसकी अधिकृत घोषणा होना बांकी है।

बताया गया कि इस युवा प्रत्याशी ने अनारक्षित महिला सीट पर ओबीसी वर्ग की प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा जिसके खिलाफ 7 प्रतिद्वंदी भी मैदान में थे। फिलहाल मतगणना में आए रुझानों के बाद युवा प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
दरअसल विंध्य की सबसे युवा सरपंच सतना जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान से सरपंच प्रत्याशी थी। 21 साल की रागिनी ने द्वितीय चरण के चुनाव में 20 वोटो से जीत हासिल की है।


जानकारी के मुताबिक रगिनी एक किसान की बेटी है जिसके पिता रामाश्रय पटेल खेती बाड़ी का काम करते है। बताया गया कि ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान से रागिनी ओबीसी वर्ग की अकेली प्रत्याशी थी जबकि सामान्य वर्ग की 6 महिला प्रत्याशी उसकी प्रतिद्वंदी थी। रागिनी ने द्वितीय चरण के चुनाव में हुए मतदान के बाद मतगणना में शुरु से ही बढ़त बना ली थी और मतणगना खत्म होने तक वह 20 वोटो से आंगे रही। ऐसे में मतगणना के रूझानों के मुताबिक 21 साल की रागिनी सबसे युवा सरपंच चुनी गई है। हांलाकि इसकी अधिकृत घोषणा होना बांकी है लेकिन रुझानों के बाद रागिनी के जीत का जश्न माया जा रहा है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …