Breaking News

भालू के आतंक से घरों में कैद ग्रामीण : रीवा में एक ही गांव के 4 लोगों पर भालू ने किया हमला, दहशत में ग्रामीण

वन विभाग सहित जू की टीमें कर रही भालू की तलाश, नदी के किनारे से गायब हो गया भालू
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के एक गांव में भालू के आतंक से ग्रामीणों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। भालू ने गांव के 4 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद पूरा का पूरा गांव डरा और सहमा हुआ है। हांलाकि भालू को पकड़ने के लिये वन विभाग सहित मुकुंदपुर सफारी की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही वह गायब हो गया। फिलहाल भालू के हमले से घायल हुए लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है और भालू की तलाश की जा रही है।
दरअसल भालू के हमले की घटना जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र हेड़वार गांव की है जहां मंगलवार की सुबह अचानक से भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया।


जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 11 बजे जब लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे तभी गांव में अचानक से भालू घुस आया जिसे देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए भालू को भगाने का प्रयास किया लेकिन डर के मारे भाग रहे लोगों में से 4 लोगों पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया तो वहीं कुछ लोगों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई है जबकि अन्य ग्रामीणों ने खुद को घरों में कैद कर लिया।

4 घायलों में 1 की हालत गंभीर
भालू द्वारा किए गए हमले में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों की पहचान 75 वर्षीय सूर्यवती तिवारी, 55 वर्षीय रामयण पाण्डेय, 65 वर्षीय कन्हाईलाल प्रजापति सहित 56 वर्षीय दशरथ साकेत शामिल है।

रेस्क्यू टीम को नहीं मिला भालू
गांव में भालू के आंतक और हमले से ग्रामीणों के घायल होने की खबर मिलते ही वन विभाग सहित मुकुंदपुर जू की रेस्क्यू टीम हेड़वार गांव पहुंची जहां उन्हें भालू कहीं नजर नहीं आया। ग्रामीणों की मांने तो भालू बस्ती से निहाई नदी की ओर गया जहां से वह ओझल हो गया। रेस्क्यू टीम द्वारा ग्रामीणों के बताएनुसार नदी के आसपास ढूंढ़ने का प्रयास किया है। आशंका जताई जा रही है कि भालू नदी के रास्ते कहीं दूर चला गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …