स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा, घर घर सर्वे कर मरीजों को किया जा रहा चिंहित
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में इन दिनों तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित मरीज मिल रहे है। यहां बीमारी एक या दो घर नहीं बल्कि पूरे के पूरे गांव को ही अपनी चपेट में ले रही है। हाल ही में सिरमौर क्षेत्र में उल्टी दस्त के प्रकोप से आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए थे जिसके बाद अब जिले के हनुमना क्षेत्र का एक गांव डायरिया जैसी बीमारी की चपेट में आया है। बता दें कि यहां महज 5 दिन के भीतर डायरियां के 50 मरीज मिले है जिनमें कुछ ठीक हो चुके है तो कुछ का उपचार अभी भी जारी है।
दरअसल डायरिया के मरीजों के मिलने का यह मामला जिले के हनुमना विकाशखण्ड स्थित वीरादेही गांव का है। बताया गया कि यहां 5 दिनों से लगातार मरीज मिल रहे है और मंगलवार को भी स्वास्थ विभाग की टीम ने 4 मरीजों को चिंहित किया है। हालाकि मरीजों को मामूली दस्त की शिकायत है लेकिन विभाग कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। एक ही गांव में मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम सर्वे कार्य कर रही है और चिंहित को पिपराही पीएचसी में उपचार करा रही है। बता दें कि इसके पूर्व 3 दिन में यहां करीब 46 मरीज मिले जिसके बाद मंगलवार को 4 नए मरीजों के मिलने की संख्या 50 हो गई है।
कुआं बना बीमारी का कारण
गांव में फैली बीमारी का कारण गांव में ही स्थित कुआं माना जा रहा है। विभाग की ओर से कुएं के पानी का उपयोग पूरी तरह से बंद करा दिया गया है और ग्रामीणों को टैंकर से पानी की सप्लाई कराई जा रही है। बता दें कि अभी तक पानी की कोई अन्य कोई व्यवस्था नहीं की गई है।