Breaking News

रीवा की सुपारी किलर बहू : ससुर से सुपारी लेकर बहू ने की सास की हत्या, पुरानी पत्नी को रास्ते से हटाकर नई पत्नी लाना चाहता था ससुर

पत्नी की हत्या कराने के बाद अपने ही पिता पर मढ दिया हत्या का आरोप, पुलिस को गुमराह करने पिता का बहू से बता दिया अनैतिक संबंध
तेज खबर 24 रीवा।
55 साल की उम्र में भी शादी की सनक में सवार एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या करा दी और आरोप अपने ही बुजुर्ग पिता पर मढ़ दिया। आरोपी ने पत्नी के हत्या की सुपारी किसी और को नहीं बल्कि अपनी ही बहू को दी और बहू के हाथों पत्नी की हत्या करा दी। इतना हीं नहीं आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिये अपने पिता और बहू के बीच अनैतिक संबंध की झूठी कहानी बताई।

दरअसल हत्या का यह सनसनीखेज खुलाशा जिले के मनगवां थाना की गंगेव चौकी पुलिस ने किया है। पुलिस के खुलाशे में हत्या का मास्टरमाइंड मृतक महिला का पति निकला और हत्या करने वाली मृतका की बहू। आरोपी ने दूसरी शादी करने के लिये पहली पत्नी को रास्ते से हटाने उसके हत्या की साजिश रची थी।

जानिए क्या है मामला….
जानकारी के मुताबिक बीते दिवस मनगवां थाना के गंगेव चौकी अंतिर्गत अतरैला प्लाट गांव में रहने वाली सरोज कोल नामक महिला की सुबह तकरीबन 5 बजे सोते वक्त गला रेतकर हत्या कर दी गई।
मृतक महिला सरोज के पति बाल्मीक कोल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू कंचन और पिता ने मिलकर सरोज की हत्या की है। मृतका के पति बाल्मीक ने अपने ही पिता और बहू के बीच अनैतिक संबंध की जानकारी दी और इस संबंध की जानकारी मृतका को होने पर हत्या करना बताया। इस मामले में जब पुलिस ने घटना के बाद से फरार मृतका की बहू कंचन को हिरासत में लिया तो बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा हुआ जिसमें हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं मृतक का पति ही निकला जो पुलिस को मनगढ़ंत कहांनिया सुनाकर गुमराह कर रहा था।

जानिए कैसे और क्यों रची गई हत्या की साजिश
हत्या की पड़ताल में जुटी पुलिस ने जब मृतका की बहू कंचन को हिरासत में लेकर पूंछताछ की तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। चूंकि आरोपी बहू ने पुलिस को जो कहानी बताई वह पुलिस की सोच से भी परे थी क्योंकि जिसे पुलिस पीड़ित समझ रही थी असल में वहीं मास्टरमाइंड निकला।
पूछताछ में बहू कंचन ने बताया कि सास की हत्या की सुपारी उसके ससुर बाल्मीक कोल ने ही दी थी। बहु ने बताया कि आरोपी ससुर अक्सर यह बोलता था कि उसकी पत्नी पुरानी हो गई है और अब दूसरी शादी कर नई पत्नी लाना चाहता है। वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की तैयारी कर रहा था। उसने साजिश रच कर बहू को उसकी हत्या की सुपारी दे दी। प्लान के मुताबिक घटना दिनांक को ससुर को घर से बाहर रहना था, और बहू को घर में सास की हत्या करनी थी इसके बदले आरोपी ने बहू को बहुत सारे जेवर व रुपए देने का झांसा दिया था। बहू का भी अपनी सास से अक्सर विवाद होता था जिससे वह परेशान थी। घटना दिनांक को जब सास सो रही थी तभी बहू ने उस पर हसिया से हमला कर हत्या कर दी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। बताया गया है कि पत्नी की हत्या की सुपारी बहु को देने बाला पति पोस्टऑफिस में पदस्थ है। जिसके ऊपर 75 हजार रुपए गबन का मामला चल रहा है। इस मामले में वो जल्द ही बहाल होने वाला था, जिसके बाद उसे काफी रुपए मिलते यही रुपए उसने बहु को देने का लालच देकर पत्नी की हत्या कराया था।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …