Breaking News

3 भाई बहनों के जीवन का अंतिम इम्तिहान : मरते दम तक तीनों ने नहीं छोड़ा एक दूसरे का साथ

ट्रक के कुचलने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत से गांव में पसरा मातम, 3 घंटे तक जाम रहा हाइवे
तेज खबर 24 रीवा।


प्रदेशभर में आयोजित की जा रही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शनिवार को रीवा की 2 बहनों व 1 चचेरे भाई की जिंदगी का आखरी इम्तिहान साबित हुआ है। यहां कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहे 1 चचेरे भाई व 2 बहनों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों भाई बहनों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर बाइक में सवार भाई बहनों के उपर से गुजर गया जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे की यह खबर बेहद ही दर्दनाक थी लेकिन हादसे के बाद जो तस्वीर नजर आई उसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू छलक पड़े। दरअसल हादसे में जान गवानें वाले तीनों भाई बहनों ने एक दूसरे का अंतिम समय में भी साथ नहीं छोड़ा और तीनों एक दूसरे से दम तोड़ने के बाद भी आसप में लिपटे हुये थे।
दरअसल यह बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा रीवा के शाहपुर थाना के खटखरी चौकी क्षेत्र का है जहां दोपहर तकरीबन 2 बजे परीक्षा केन्द्र से 10वीं की परीक्षा देकर लौट रहे तीन चचेरे भाई बहनों तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाइक को टक्कर मार तीनों भाई और बहनों को कुचल दिया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को जप्त कर लिया है।

हादसे में इन भाई बहनों की हुई मौत
शाहपुर थाना पुलिस के मुताबिक नेशनल हाइवे मार्ग पर हुये सड़क हादसे में बाइक सवार तीन छात्र छात्राओं की मौत हुई है जो आपस में चचेरे भाई बहन है। हादसे में मृतकों की पहचान ग्राम धरमपुरा निवासी ताज बाबू पिता अजान मुल्ला अंसारी उम्र 18 वर्ष, सुममू अंसारी पुत्री मोहम्मद सम्मीद अंसारी उम्र 16 वर्ष और नीनू अंसारी पुत्री शमशेर अली उम्र 16 वर्ष के रुप में की गई है।
हादसे से आक्रोशित लोगों ने हाइवे को किया जाम
रीवा के नेशनल हाइवे मार्ग में हुये सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की हुई मौत से लोगों का आक्रोश भड़क उठा और आक्रोशित लोगों ने हाइवे मार्ग में जाम लगा दिया। यहां तकरीबन 3 घंटे तक चले जाम के बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत से आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शवों का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द किया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …